अप्रैल व मई महीने में कक्षा 12वीं का रिजल्ट यूपी, एमपी, बिहार, और झारखण्ड समेत देश के कई राज्यों में जारी किया जा चुका है।
कक्षा 12वीं के बाद सभी स्टूडेंट्स के मन में आगे की पढ़ाई के लिए सबसे बड़ा सवाल कोर्स और कॉलेज चुनना होता है।
12वीं कक्षा के साइंस स्ट्रीम वाले स्टूडेंट्स ज्यादातर B.Tech कोर्स का चयन करते हैं।
वही कॉमर्स स्ट्रीम के स्टूडेंट्स के लिए आगे BBA या B.Com जैसे कोर्स के दरवाजे खुल जाते है।
BBA और B.Com दोनों ही तीन साल के ग्रेजुएशन वाले कोर्स हैं। जिसमे, BBA की फीस ज्यादा होती है।
BBA बिजनेस, मैनेजमेंट तथा फाइनेंस, मार्केटिंग और ह्यूमन रिसोर्स पर ज्यादा फोकस दिया जाता है।
वहीं, B.Com यानी में एडमिनिस्ट्रेशन, फाइनेंस और इकोनॉमिक्स विषयो को सामिल किया गया है।
अगर आप मार्केटिंग, बिजनेस आदि में जाना चाहते हैं, तो BBA चुनें। वहीं, अगर आप फाइनेंस या अकाउंट्स में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो B.COM चुनें।